21 महिलाओं को सातवां हिमालयी नारी शक्ति सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया
देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूसर्क, दिव्य हिमगिरि और इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में “स्टार्टअप्स में महिलाओं की भागीदारी” विषय पर एक कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही 21 महिलाओं को हिमालयी नारी शक्ति सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया।
स्टार्टअप्स में महिलाओं की भागीदारी पर कॉन्क्लेव
कार्यक्रम के पहले सत्र में “स्टार्टअप्स में महिलाओं की भागीदारी” विषय पर चर्चा की गई। इस सत्र में “द टॉक रूम” की संस्थापक स्वरलिन कौर, नायरा फ्रेश फार्म प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक डॉ. गीतांजलि राघव, अर्थ स्पेल फाउंडेशन की संस्थापक सोनिका रावत और कोटद्वार स्थित स्कॉलर्स अकैडमी की प्रधानाचार्य एकता रावत ने अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं।
कॉन्क्लेव की मुख्य अतिथि यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत ने उत्तराखंड के पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक ग्रामीण प्रौद्योगिकी और स्थानीय उत्पादों के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान, महिलाओं को अपने स्टार्टअप शुरू करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस सत्र का संचालन यूसर्क की वैज्ञानिक डॉ. मंजू सुंदरियाल ने किया।
21 महिलाओं को हिमालयी नारी शक्ति सम्मान-2025 से नवाजा गया
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में 2017 बैच की आईएएस अधिकारी एवं देहरादून की मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल ने महिलाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “जीवन में यदि आप दृढ़ संकल्प ले लेते हैं तो परिस्थितियाँ आपके अनुकूल हो जाती हैं और आपकी सफलता में सहायक बनती हैं।”
इस अवसर पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु जागरूक किया और बताया कि इसकी वैक्सीन अब दून मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है। उन्होंने महिलाओं से इस वैक्सीन को लगवाने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और समापन
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूसर्क की निदेशक डॉ. अनीता रावत ने की। संचालन यूसर्क के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ओ.पी. नौटियाल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के उपाध्यक्ष एवं डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सक्सेना ने दिया।
कार्यक्रम में सम्मानित महिलाओं के नामों की घोषणा डॉ. रेनू सक्सेना द्वारा की गई, जबकि स्वागत भाषण दिव्य हिमगिरि की संपादक कुंवर राजस्थान ने दिया। कार्यक्रम में इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नरेंद्र सिंह, उत्तराखंड स्टेट सेंटर के अध्यक्ष इंजीनियर एन.के. यादव, उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा के पूर्व निदेशक आर.पी. गुप्ता, डॉ. पूजा पोखरियाल, मोनिका डबराल सहित बड़ी संख्या में युवा महिलाएँ उपस्थित रहीं।
– द भारत पल्स