नई दिल्ली। उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रशासन और खनन माफियाओं की मिलीभगत पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब आम लोग अवैध खनन की शिकायत करते हैं, तो पुलिस उल्टा उन्हें ही परेशान करने लगती है, जबकि खनन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इससे साफ जाहिर होता है कि इस पूरे मामले में गहरा गठजोड़ है, जिसे बेनकाब करना जरूरी है।
-
ऊपर वीडियो भारत समाचार डिजिटल की है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि “पर्यावरण की कीमत कोई नहीं आंक सकता है, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम इसकी रक्षा करें।” उन्होंने कहा कि अवैध खनन से सिर्फ आर्थिक नुकसान ही नहीं हो रहा, बल्कि हमारी नदियों, जंगलों और पारिस्थितिकी तंत्र को भी गंभीर क्षति पहुंच रही है। अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो इसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों को भी भुगतना पड़ेगा।
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर इस विषय पर विस्तृत चर्चा करेंगे और अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।