28 फरवरी उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर में वर्मी कंपोस्ट प्लांट लगाने के नाम पर सहारनपुर की कंपनी के संचालकों पर 500 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है।
मुजफ्फरनगर में वर्मी कंपोस्ट प्लांट लगाने के नाम पर सहारनपुर की कंपनी के संचालकों पर 500 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। मुजफ्फरनगर के 23 और शामली के एक पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने जांच की। इसके बाद थाना सिविल लाइन में स्टेप फार्मिंग इंडिया कंपनी के एमडी हाजी इकराम समेत तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया।
शहर की इंदिरा काॅलोनी निवासी राजकुमार समेत अन्य लोगों का कहना है कि सहारनपुर के संसारपुर क्षेत्र के माझीपुर स्थित स्टेप फार्मिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी हाजी इकराम ने अपनी दो और कंपनियों स्टेप्स फार्मिंग प्राइवेट लिमिटेड एवं एसएफ आर्गेनिक की ओर से एक साल पहले मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम कराया।
कंपनी के प्रमोटर्स रुड़की के गांव जुनेद अंसारी निवासी ढंढेरा व गंगोह के मोहल्ला टाकान निवासी खालिद अंसारी ने लोगों को बताया था कि कंपनी जैविक भारत मिशन के साथ बेरोजगारी के मुद्दे पर काम करते हुए अपने साथ मिलकर व्यापार करने का मौका देती है। कंपनी जैविक भारत मिशन के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट, (केंचुआ खाद) बनाती है।
किसान की जमीन पर केंचुआ खाद बनाने का प्लांट लगाती है। किसी व्यक्ति के पास जमीन नहीं है या फिर उसका बजट कम है तो कंपनी अपनी जमीन पर ही उसका वर्मी कंपोस्ट तैयार करती है। किसानों को कंपनी खाद बनाने का प्रशिक्षण भी देती है। अलग-अलग शहरों में कंपनी आर्गेनिक प्रोडक्ट्स के स्टोर भी खोलेगी।
किसान, नौकरीपेशा या व्यापारी अथवा कोई बेरोजगार, यदि एक लाख रुपये कंपनी में जमा करता है तो कंपनी प्रति माह के हिसाब से भुगतान करेगी। लोगों ने विश्वास कर अपना व परिचितों का पैसा जमा करा दिया।
कंपनी ने प्लांट लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। इस मामले में एसपी क्राइम प्रशांत कुमार की जांच रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज हुआ। ठगी के बाद से ही आरोपी फरार हैं। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि 24 लोगों से ठगी हुई है। पुलिस साक्ष्य जुटा रही है।